• Breaking News

    cricket, sport, news, IPL T20, Cricketers, BCCI, क्रिकेट, आईपीएल, बल्लेबाज, गेंदवाज, भारत, batsman, boller, India team cricketers

    ads

    सोमवार, 15 मार्च 2021

    IND vs ENG विराट कोहली T20 क्रिकेट में 3000 रन बनाकर बनाया 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

     


    रन मशीन विराट कोहली ने T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी भारतीय कप्तान विराट कोहली बन चुके हैं।
    IND vs ENG विराट कोहली T20 क्रिकेट में 3000 रन बनाकर बनाया 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड
    अभिवादन स्वीकार करते विराट कोहली


    यह उपलब्धि विराट कोहली ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में बनाया। साथ ही इंग्लैंड को हराकर शमदर वापसी भी करी है।

    कोहली ने इस जादुई आंकड़े तक पहुँचने के लिए 87 T20 मैचों के 81 पारियों में में बनाया है। रन मशीन विराट कोहली 50 से ज्यादा की औसत से अब तक T20 इंटरनेशनल मैचों 3001 रन बना चुके है।  

    विराट के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 क्रिकेट में 50 रन बनाते ही 26 अर्धशतक पूरे हो गए। उन्होंने अपने हम वतन धाकड़ ओपनर हिटमैन रोहित शर्मा का को पीछे छोड़ा है। हिटमैन शर्मा जी अबतक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 अर्धशतक जड़ चुके थे। और फिलहाल 2 मैच में जूनियर खिलाड़ियों को परखने के लिए खुद को विश्राम दिए हुए हैं।

    IND vs ENG विराट कोहली T20 क्रिकेट में 3000 रन बनाकर बनाया 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

    इंग्लैंड के साथ इस दूसरे T20 में एक साथ रिकॉर्ड की झड़ी लग गयी थी। ईशान किशन ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर रहने के क्लब में शामिल हो गए।कोहली ने अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े. ईशान किशन (56 रन) ने भी डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा. इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने इग्लैंड पर जीत और शानदार वापसी करी है।

    IND VS ENG, विराट कोहली, वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3000 रन, अर्धशतक, कोहली, विराट, भारत की जीत, ईशान किशन, रोहित शर्मा, हिटमैन, रन मशीन

    कोई टिप्पणी नहीं:

    Cricket

    Players

    Success Stories