• Breaking News

    cricket, sport, news, IPL T20, Cricketers, BCCI, क्रिकेट, आईपीएल, बल्लेबाज, गेंदवाज, भारत, batsman, boller, India team cricketers

    ads

    गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

    India/Windies पृथ्वी शाॅ ने लगाया शतक, सचिन के बाद दुसरे बल्लेबाज बने



    • सचिन 17 साल 112 दिन  इंग्लेंड 1990
    • पृथ्वी साह 18 साल 329 दिन विंडिज 2018
    • कपिलदेव 20 साल 021 दिन विंडिज 1979
    • अलीअसगर बेग 20 साल 131दिन इंग्लेंड 1959

    केवल 18 साल और 329 दिन में लगाया शतक, रिका्र्डस की लगी झड़ी। अपने पहले ही टेस्ट (डेब्यू टेस्ट) में शतक लगाने वाले पृथ्वी सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बने।
    पृथ्वी ने पृथ्वी वींडीज के साथ टीम में मौका मिलते ही खुद को साबित किया कि क्यूं क्रिकेट जगत में उनके इतने चर्चे हो रहे थे। भारत ने टेस्ट मैच में एक नई ओपनिंग जोड़ी को मौका दिया। जिसमें के एल राहुल और पृथ्वी शाॅ को मौका मिला। के एल राहुल अपने चौथे ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लेकिन पृथ्वी शाॅ ने बेहद ही शांति से अपने खेल को आगे बढाया। लग ही नही रहा था कि वो अपना पहला टेस्ट खेल रहे है। वो शांत थे लेकिन पृथ्वी का बल्ला आग उगल रहा है।




    मात्र 18 साल और 329 दिन में लंच ब्रेक तक 99 गेंदों पर 15 चौके के सहयोग से शानदार 100 रन बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल के 0 रन पर आउट होने का भी उनपर कोई असर नही हुआ। उनका बखुबी साथ चेतेश्वर पुजारा 74 गेंदों में 56 रन 9 चौकों के सहयोग से बनाकर खेल रहें है। पृथ्वी से इससे पहले ये रिकॉर्ड अब्बास अली बेग के नाम था, जिन्होंने 20 साल 176 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी। वहीं दिग्गज बल्लेबाज गुडप्पा विश्वनाथ ने भी 20 साल और 276 दिन में ही टेस्ट अर्धशतक लगा दिया था।


    शतकवीर पृथ्वी ने अपने पहले ही मैच में कमाल की पारी खेल कर यह साबित कर दिया है कि भारत को हल्के में लेने की भूल दुनिया की कोई टीम ना करें । सचिन तेंदुलकर की अगली पीढी के बल्लेबाज के तैर पर पृथ्वी ने कदम रख दिया है। उन्होने तीसरा सबसे तेज शतक भी लगाया है।
    अपने पहले ही टेस्ट (डेब्यू टेस्ट) में शतक लगाने वाले पृथ्वी सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बने।
    सचिन 17 साल 112 दिन  इंग्लेंड 1990
    पृथ्वी साह 18 साल 329 दिन विंडिज 2018
    कपिलदेव 20 साल 021 दिन विंडिज 1979
    अलीअसगर बेग 20 साल 131दिन इंग्लेंड 1959

    कोई टिप्पणी नहीं:

    Cricket

    Players

    Success Stories