• Breaking News

    cricket, sport, news, IPL T20, Cricketers, BCCI, क्रिकेट, आईपीएल, बल्लेबाज, गेंदवाज, भारत, batsman, boller, India team cricketers

    ads

    मंगलवार, 25 सितंबर 2018

    संकटमोचक बने विराट कोहली,शतक लगाकर तोड़ा जो रूट और एंडरसन का घमंड

    टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट की पहली पारी में में ऐसी जुझारू 149 रनों की शतकीय पारी खेली जो क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगी।


    संकटमोचक बने विराट कोहली,शतक लगाकर तोड़ा जो रूट और एंडरसन का घमंड

    विराट कोहली धीरे धीरे महानतम बल्लेबाजों की लिस्ट में में शामिल हो रहे हैं। महान खिलाड़ी अंततः अपने आपको साबित कर ही देते हैं , उन्हें ज्यादा देर रोक कर रखना सबसे मुश्किल काम है। कोहली ने इंगेलैड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने 149 रनो की शानदार पारी से खुद को ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल करा लिया है। जिन्होने इग्लेंड के खिलाफ उसी के घर में शानदार शतक लगाया हो। 


    टीम इंडिया के पहले इंग्लिश दौरे में कप्तान विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत काफी कमजोड़ था। वो आलोचकों के निशाने पर थे। लेकिन जिस तरह से विराट कोहली ने इस बार के इंग्लिश दौरे पर खुद को साबित किया है। वह काबिले तारीफ की बात है। पहले टी20, फिर वनडे और अब टेस्ट क्रिकेट के पहले ही पारी में 225 गेंदों में 22 चौकों और 1 गगनचुम्बी छक्के के सहयोग से शानदार 149 ठोंककर जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरान, बेन स्टोक्स के विश्व प्रसिद्ध गेंदबाजों को आग उगलती गेदों का अपने बल्ले से मुंहतोड़ जवाब दिया।

    संकटमोचक बने विराट कोहली,शतक लगाकर तोड़ा जो रूट और एंडरसन का घमंड

    टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उस समय बल्लेबाजी करने पिच पर उतरे जिस समय भारत 3 गेंदों में 2 विकेट मुरली विजय और इंग्लै़ड दौरे पर सफल खिलाड़ी लोकेश राहुल खो चुका था शिखर धवन भी आउट हो चुके थे। ऐसी संकट की स्थिति से कोहली ने टीम इंडिया की डूबती नैया पार लगाई।

    संकटमोचक बने विराट कोहली,शतक लगाकर तोड़ा जो रूट और एंडरसन का घमंड

    इंग्लैंड के 287 के जवाब में अपनी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया के नियमित अंतराल पर विकेट गिड़ते रहे। एक समय टीम इंडिया के आठ विकेट 182 रन पर आउट हो गए थे और लग रहा था कि वह 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन कोहली ने ईशांत शर्मा और फिर उमेश यादव के साथ बेहतरीन साझेदारियां कीं और अपने ही दम पर टीम इंडिया को इंग्‍लैंड के स्‍कोर के नजदीक पहुंचा दिया।
    परेशान इंग्लिश क्रिकेट खिलाड़ी

    क्रिकेट के विश्व रिकार्ड और मजेदार खबर पढने के लिए Hello Sport को Subscribe जरुर कर लें। पोस्ट को लाईक करें और विराट कोहली के इस शानदार पारी पर कुछ कहना है तो कमेंट बाक्स मे जरूर लिखें हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं:

    Cricket

    Players

    Success Stories